मूसलाधार बारिश से राजधानी जलमग्न, राज्य में 122 सड़कें बाधित

0
639

देहरादून, उत्तराखण्ड में बारिश के चलते सड़कों पर लगातार पत्थर गिरने व भूस्खलन से राज्यभर में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 122 सड़कें बाधित है जिसे खोलने का कार्य तेजी से जारी है। वहीं राज्य की राजधानी देहरादून सहित अन्य इलाकों में शुक्रवार देर शाम तक तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की अलर्ट को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरी तरह सतर्कत बरती जा हरी है।

शुक्रवार को देहरादून मसूरी सहित अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद से तेज बारिश देर शाम सात बजे तक जारी रहा। मूसलाधार बारिश से राजधानी देहरादून के कई इलाकों में पानी भर गया। जिससे सड़कों पर लोगों को यातायात करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर पटेलनगर, मोहकमपुर, जोगीवाला, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर, घंटाघर, आराघर, छह नंबर पुलिया, कारगी चौक, आईएसबीटी, माजरा, मंडी समेत कई अन्य क्षेत्रों में जलभराव से सड़कों के साथ लोगों को घरों में पानी प्रवेश कर गया।

बारिश से लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड देहरादून के अन्तर्गत लम्बीधार-किमाडी मोटर मार्ग, कैरवान गांव मोटर मार्ग, चामासारी मझाडा ग्रामीण मार्ग, कार्लीगाड सरोना मोटर मार्ग, जंनतनवाला धोलास मोटर मार्ग, मोलधार सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग, सहस्त्रधारा कार्लीगाड मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत साहिया मीनस-अटाल मोटर मार्ग, पंजिटी लानी केशउ मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत डिरनाड-पुरटाड मोटर मार्ग अवरूद्ध है, पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत बाईला मोटर मार्ग, मगरोली मोटर मार्ग, मगरौली मोटर मार्ग, नगऊमोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था सुधारीकरण की कार्यवाही लगातार जारी रखे हुए है।

राज्य आपाताकलीन से देर शाम प्राप्त ​सूचना के मुताबिक राज्य के 11 जिले में 122 सड़कें बाधित है, जिसमे से 122 ग्रामीण व पांच राजमार्ग व चार जिला मुख्य मार्ग बाधित है। देहरादून जिले में कुल 21 मार्ग बाधित है जिनमे से 20 मोटर मार्ग 01 राज्य मार्ग बाधित है। वहीं पिथौरागढ़ में कुल 14 मोटर मार्ग बंद पड़े,जिसमें से 13 ग्रामीण और एक राज्य मार्ग है। जबकि उत्तरकाशी में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल पांच मार्ग बाधित है। जिनमे से 3 ग्रामीण व एक जिला मार्ग है। यमुनोत्री धाम में जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखला-कुपड़ा से यात्रियों का आवागमन किया जा रहा है। वही चमोली 19 मोटर मार्ग व 01 प्रमुख जिला मार्ग, जबकि टिहरी में 14 ग्रामीण सड़कें बंद है। वही रूद्रप्रयाग में नौ व पौड़ी में 15 ग्रामीण एक जिला मार्ग बंद है। अल्मोड़ा में दो नैनीताल में 01 चंपावत मे 03 तथा बागेश्वर में 14 ग्रामीण सड़के, एक जिला मार्ग 01 राज्यर्मा बाधित है। जिसे खोलने का कार्य तेजी से जारी है।