महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने का मुहूर्त होगा तय

    0
    414
    केदारनाथ
    File

    ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर 01 मार्च को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की जाएगी।

    देवस्थानम बोर्ड भंग होने के बाद पुनः अस्तित्व में आई बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने महाशिवरात्रि पर्व एवं मुहूर्त तय किये जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र “अजय”,उपाध्यक्ष किशोर पंवार, समिति के सदस्यगण,धर्माचार्य, वेदपाठी, हक-हकूकधारी समाज, पंचगाईं पुरोहित एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में श्री केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी।

    बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने का मुहूर्त मान्य पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में महाशिवरात्रि पर्व पर तय किया जाता है। बद्री-केदार मंदिर समिति ने इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है। कोविड गाइड लाइन के अनुरूप कार्यक्रम सम्पन्न किये जाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।