चुलबुल पांडे का तीसरा सफर शुरु

0
675

मुंबई। सलमान खान ने सोमवार से एक बार फिर चुलबुल पांडे का नया सफर शुरु कर दिया। इस तरह से दस साल के अंतराल के बाद सलमान खान ने एक बार फिर चुलबुल पांडे का अवतार ले लिया। सोमवार से दबंग की तीसरी किश्त, दबंग 3 की शूटिंग शुरु कर दी। ये शूटिंग सलमान की जन्मस्थली इंदौर में शुरु हुई है। सलमान एक लंबे अरसे बाद अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर पंहुचे हैं।

रविवार की देर रात को प्राइवेट प्लेन से सलमान खान अपने भैया और इस फिल्म के सह निर्माता अरबाज खान के साथ इंदौर रवाना हुए और प्लेन के भीतर से सलमान ने इंदौर यात्रा और दबंग की तीसरी किश्त की योजना को सार्वजनिक किया। दबंग की दोनों कड़ियों में अरबाज खान मुख्य निर्माता रहे। दबंग की दूसरी कड़ी का तो निर्देशन भी अरबाज ने किया था, जबकि दबंग की पहली कड़ी का निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने किया था। दबंग की तीसरी कड़ी में काफी अंतर आ गया है। दबंग की इस कड़ी का निर्माण अब मुख्य तौर पर सलमान खान की कंपनी एसकेएफ करने जा रही है, जबकि अरबाज खान सिर्फ सह निर्माता हैं। दबंग का निर्देशन प्रभुदेवा को सौंपा गया है। प्रभुदेवा ने इससे पहले सलमान खान को लेकर वांटेड फिल्म का निर्देशन किया था। अभी तक अधिकारिक रुप से वांटेड की तीसरी कड़ी के कलाकारों की लिस्ट में सिर्फ चुलबुल पांडे, यानी सलमान खान का नाम ही घोषित हुआ है। अभी तक ये भी नहीं पता है कि क्या अरबाज खान इस बार भी मक्खी के किरदार में नजर आएंगे या फिर खुद को सिर्फ निर्माण तक सीमित रहेंगे। ये माना जा रहा है कि पिछली दो कड़ियों में रज्जो का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा को लेकर संकेत साफ हैं कि वे इस बार भी दबंग टीम का हिस्सा बनेंगी, लेकिन माना जा रहा है कि सलमान के साथ सोनाक्षी के अलावा एक और हीरोइन का चयन होगा। साथ ही मेन विलेन के रोल के लिए इस बार साउथ के एक्टर सुदीप (फिल्म मक्खी वाले) का नाम सबसे आगे है। दबंग की पहली किश्त में सोनू सूद और दूसरी कड़ी में प्रकाश राज ने मेन विलेन की भूमिका न। दबंग की इस कड़ी को इसी साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की चर्चा है। सलमान को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म भारत में देखा जाएगा, जो बनकर तैयार हो गई है। दबंग सीरिज के बाद सलमान को संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरु करेंगे, जिसमें वे पहली बार आलिया भट्ट के साथ होंगे। भंसाली की फिल्म को अगले साल ईद के लिए शेड्यूल किया गया है, जबकि अगले साल ईद पर ही अक्षय कुमार को लेकर बन रही रोहित शेट्टी और करण जौहर की कंपनी की फिल्म सूर्यवंशी को भी रिलीज करने का ऐलान हो चुका है।