हाथियों ने रौंदी फसल

0
721
जानवर
Representative

हरिद्वार। कांगड़ी गांव में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह में दो बार हाथियों ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की फसलों को बबार्द कर दिया है। सोमवार की देर रात भी ऐसा ही नजार देखने को मिला। हाथियों ने कांगड़ी गांव में धावा बोलकर खेत में खड़ी फसल को रौंद डाला। ग्रामीणों ने शोच मचाकर बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

गंगा व जंगल के समीप बसे गांव कांगड़ी में आए दिन हाथियो की आवाजाही बनी रहती है। जंगल से निकलकर पानी की तलाश में जंगली जानवर खेतो में घुस जाते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं। सोमवार की रात भी हाथियों का एक झुड कांगडी गांव में घुस आया और खेतों में खड़ी ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने कई बीघा फसल को रौंद डाला।