योगी के खौफ से बचने को बदमाश ने किया उत्तराखंड का रुख

0
638

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ उत्तराखंड में खासतौर पर यूपी की सीमा से सटे क्षेत्रों में साफ दिखाई देने लगा है। योगी के खौफ से परेशान अपराधी बचने के लिए उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ ने जब से संभाली है, अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे हैं। प्रतिदिन कोई न कोई मुठभेड़ पुलिस की अपराधियों के साथ हो रही है। बदमाश पकड़े भी जा रहे हैं और मारे भी जा रहे हैं। इसके चलते अब अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़ उत्तराखण्ड का रुख करने लगे हैं। यह खुलासा मंगलवार को लक्सर क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दो बदमाशों ने किया है।

बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी के खौफ से बचने के लिए ही उन्होंने उत्तराखण्ड का रुख किया। योगी की बदमाशों में पर सख्ती के चलते पुलिस का शिकंजा बदमाशों पर कसता जा रहा है। यही कारण है कि उन्होंने लूटपाट के लिए उत्तराखण्ड का रुख किया। पकड़े गए बदमाशों के इस खुलासे ने पुलिस को और सतर्क रहने की हिदायत दी है। इस खुलासे के बाद उत्तराखण्ड पुलिस के लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के बदमाशों को रोकने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को अधिक सतर्क रहने के साथ अपने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करना पड़ेगा। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में पैनी नजर रखनी पड़ेगी, जिससे उत्तराखण्ड जैसे शांत प्रदेश में बदमाश अशांति न फैला सकें।