सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणना

0
584

देहरादून। उत्तराखंड के 84 शहरी निकायों व सात नगर निकायों लिए 18 नवम्बर को हुए चुुनावों की मतगणना बीस नंवम्बर को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। जिसे लेकर निर्वाचन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए प्रदेश में 44 जगह पर मतगणना के लिए 822 टेबल लगाई गई हैं। जिनमें करीब 11 हजार जवानों की सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी। इस दौरान मोबाईल पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
उत्तराखण्ड निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि 84 निकायों में मतगणना के लिए कुल 822 टेबल लगाई गई है। जिनमें सुबह आठ बजे से लगातार मतगणना होगी। सबसे ज्यादा 226 टेबल यूएसनगर में, 166 देहरादून में और 96 टेबल नैनीताल में लगाई गई हैं। रुद्रप्रयाग में सबसे कम 12 टेबलों पर मतगणना होनी है। एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 44 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। जिनमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दस हजार पुलिसकर्मी और होमगार्ड के अलावा 15 कंपनी पीएसी सुरक्षा में तैनात की गई है। सभी मतगणना स्थलों पर टेबल ड्यूटी के अलावा इन और आउटर कार्डन में थ्री लेयर सुरक्षा की गई है। जिनमें सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात हैं। सभी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जा रही है। मतगणना स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को घुसने की इजाजत नहीं होगी।
राजधानी देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियों की निगहबानी के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना के दिन तक एक प्लाटून पीएसी को भी तैनात किया गया है।
देहरादून में मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था
इंचार्ज : पुलिस अधीक्षक नगर
उपाधीक्षक : 04
उपनिरीक्षक : 12
मुख्य आरक्षी : 25
सिपाही::204
महिला सिपाही : 86
पीएसी : एक प्लाटून डेढ़ सेक्शन (लगभग 60)