कोर्ट के आदेश पर पिस्टल व रिवाल्वर चोरी का केस दर्ज

0
812

काशीपुर, चोरो ने गन हॉउस को निशाना बनाते हुए गन हाउस से पिस्टल व रिवाल्वर सहित भारी मात्रा में कारतूस चोरी कर लिए। गन हाउस स्वामी ने चोरी की  सूचना पुलिस को दी। केस दर्ज न होने के बाद पीडि़त ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गन हाउस से असलहा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड निवासी आ‌र्म्स डीलर विनय टंडन पुत्र स्व.प्रताप नारायण टंडन ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनकी स्टेशन रोड पर ही काशीपुर गन हाउस के नाम से असलहे की दुकान है। 24 सितंबर की सुबह उसने दुकान का स्टॉक चेक किया था। इस दौरान एक रिवाल्वर 32 बोर, एक पिस्टल 0.25 एमएम, दो कारतूस .2एमएम, 55 कारतूस 32 बोर, 60 कारतूस 32 बोर पिस्टल, 50 कारतूस 12 बोर व 50 कारतूस 315 बोर के कम पाए गए थे।

हथियार व कारतूसों की खोजबीन करने के बाद भी न मिलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 380 के तहत रविवार को केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।