नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने साफ- सफाई व लाइट अव्यवस्था को लेकर जताई चिंता

0
398

ऋषिकेश,  नगर निगम ऋषिकेश के महापौर ने सभी पार्षदों के वार्डों में समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक बुलाई जिसमें अधिकांश पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विद्युत और साफ-सफाई और लाइट अव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की और इसका शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की।

निगम सभागार में हुई बैठक में वार्डों के अधिकांश सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे, निर्माण कार्यों में देरी पर चिंता व्यक्त की। साथ ही सफाई व्यवस्था ना होने से डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने की बात कही। कुछ पार्षदों ने कहा कि, “नौ महीने नगर निगम को बने हो गए , लेकिन निर्माण कार्यों को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता उनसे सवाल कर रही है।” उन्होंने कहा कि, “नालियों के निर्माण ना होने से सड़कों पर पानी बह रहा है जिससे लोगों का चलना भी सड़कों पर दूभर हो गया है। यहां तक कि जो सड़कें बनी हैं वह भी बरसात के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं । इनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।”
विकास तेवतिया ने लाइटों सहित नगर निगम की खरीदे जाने वाली सभी चीजों में पारदर्शिता लाए जाने की बात कही। वार्ड नंबर 22 पार्षद पुष्पा मिश्रा ने कहा कि उनके वार्ड में समस्याएं अनेक हैं, जिनका नगर निगम  कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते उनके वार्ड में गंदगी और बीमारी के कारण चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां तक कि लाइटों की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को अंधेरे के चलते परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शकुंतला शर्मा ने अपने क्षेत्र में सीवर लाइन व लाइट का मामला उठाते हुए उसका शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है। पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने भी अपने वार्ड की समस्याएं रखीं।
नगर महापौर अनीता ममगांई ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर बताया कि, “निगम जल्द ही स्टील लाइटों की खरीदारी कर इस समस्या का समाधान करेगा। निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदारों को निर्देशित भी किया जाएगा कि वह जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूर्ण कर लें।”