लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरा ‘कोरोना’

0
471
कोरोना
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने यमराज के बाद अब शनिवार को कोरोना वायरस का काल्पनिक रूप बनाकर सड़कों पर उतारा। जो लोगों को चेतावनी दे रहा है कि मुझसे बच के रहना वरना मौत के मुंह पर चले जाओगे। मेरे से डरो मैं हूं कोरोना। घर पर ही रहना तो सुरक्षित रहोगे और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रहना। यह संदेश यह कलाकार कोरोना पात्र के रूप में लोगों को दे रहा है।
पुलिस ने यह अभियान लोगों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए चलाया है। यह लोकप्रिय हो रहा है। इससे पहले पुलिस ने यमराज के भेष में एक पात्र को हरिद्वार की सड़कों पर घुमाया था। हरिद्वार पुलिस कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर कोश्यारी का कहना है कि हरिद्वार पुलिस जन जागरण अभियान के कार्य में लगी है और ऐसे पात्रों को उतारकर लोगों को बचाव के रास्ते बता रही है जिसे लोगों ने काफी सराहा है। व्यापार मंडल के नेता कैलाश के केसवानी का कहना है कि हरिद्वार पुलिस का यह प्रयोग जन जागरूकता के लिए बेहद सफल हो रहा है। लोग इसे देख रहे हैं और घरों में अपने बच्चों को और खुद रहने की सीख दे रहे हैं।