मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी व बदमाश घायल

0
710

तमंचे के बल पर बाइक लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को कनखल पुलिस व एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी व एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
शुक्रवार को कनखल थाने में बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि कनखल जगजीतपुर के गणपतिधाम फेस टू निवासी मुकेश कुमार पुत्र प्रेम नाथ अपनी बाइक पर सवार होकर जमालपुर से गणपतिधाम अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने मुकेश को रोक लिया। बदमाशों ने मुकेश को तमंचे के बल पर काबू कर बाइक लूट ली। मुकेश ने बाइक लूट की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। जगजीतपुर जियापोता जाने वाली गूल पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों की बाइक वहां से गुजरी। उप निरीक्षक नरेंद्र ने बाइक का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कनखल एसओ ओमकांत भूषण और एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस फोर्स को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बदमाशों की एक गोली एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट के हाथ में जाकर लगी। पुलिस की ओर से जबाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिस कारण बदमाश नीचे गिर गया, जबकि उसका साथी जंगल की ओर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस दूसरे बदमाश कुलदीप की तलाश में मध्य रात्रि जंगलों की कांबिंग करती रही। आखिरकार पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट व बदमाश को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम जावेद पुत्र इकरार, जबकि दूसरे साथी का नाम कुलदीप पुत्र बावूराम निवासीगण नसीरपुर कलां पथरी बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।