कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुल पर लगा बोर्ड तोड़ा, रखा नया नाम

0
567
गंग नहर

रुड़की में नवनिर्मित पुल पर कल लगाया गया बोर्ड गुरुवार को एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया। चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाए जाने एवं पुल का नामकरण के विरोध में आज एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनिर्मित पुल पर धरना प्रदर्शन किया और नगर विधायक व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वक्ताओं ने इस दौरान चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाये जाने व पुल के नाम के विरोध नगर विधायक को जमकर कोसा। कार्यकर्ताओं का आरोप है विधायक ने अपने पिता के नाम पर पुल का नाम रखा है जो की पूरी तरह गलत है। आज कार्यकर्ताओं ने बोर्ड पर लिखे अक्षर तोड़कर फेंक दिए और उस बोर्ड के ऊपर सरदार भगत सिंह क्रांति सेतु के नाम का बैनर लगा दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष परवेज अहमद, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी, मेयर यशपाल राणा,उदय सिंह पुंडीर, जितेंद्र पंवार, शहनवाज राशूल, अब्दुस्समद, आदित्य राणा, आदि लोग उपस्थित रहे।