पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में तीर्थ नगरी

0
470

ऋषिकेश, पहाड़ों पर बर्फबारी व कुछ जनपदों में हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। इसके चलते तीर्थ नगरी पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गई है। गुरुवार को दिन भर ऋषिकेश में सूरज और बादलों के बीच अठखेलियां चलती रहीं, तो सर्द हवाओं ने ठण्डक बढ़ा दी।

मौसम वैज्ञानिक हल्की बूंदा-बांदी की सम्भावना जता रहे हैं, जिससे मौसम और सर्द हो सकता है। सर्दी की शुरूआत तो नवम्बर माह के आखिरी दिनों से हो गई थी, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने के कारण सर्दी सता नहीं रही थी। शाम ढलने के बाद ठंड बढ़ रही थी, जबकि दिन की धूप राहत दे रही थी। मंगलवार तक मौसम का यही मिजा़ज रहा, लेकिन बुधवार की सुबह से अचानक मौसम में तब्दीली आ गई थी। आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिससे सूरज देर से नजर आया। धूप भी नर्म रही, जिसके बाद बादलों की ओट में सूरज छिप गया और सर्द हवाएं बहने लगीं, जिससे मौसम में ठण्डक बढ़ती गई। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज पूरी तरह से ठंडा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बूंदा-बांदी भी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। हवाएं और सर्द व तेज होंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी।

दिसंबर का लगभग दूसरा सप्ताह बीतने के साथ ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को अचानक पलटे मौसम का असर आज भी दिन भर बना रहा। आसमान में बादल छाये रहे, जिससे पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। अब तक रात में ही ठंड पड़ रही थी। दिन में धूप निकलने के कारण लोग हाफ स्वेटर या जैकेट में ही नजर आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को नजारा बदला था। लोग खुद को गर्म कपड़ों में ढके हुए थे। साप्ताहिक अवकाश के चलते अधिकांश दुकानदारों की सुबह आज सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ देर से हुई। आसमान में छाए बादल और रह रह कर चल रही ठंडी हावाओं के बीच लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी।

सावधानी बरतें लोग
निर्मल आश्रम अस्पताल के प्रशासक ब्रिकमजीत सिंह ने बताया कि ऐसे मौसम में कोल्ड निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में नवजात शिशुओं के साथ ही बच्चों व बड़ों को भी ठंड से बचाव पर ध्यान देना चाहिए। लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है।
गर्म कपड़ों के बाजार में आई गर्मी

मौसम का मिजा़ज बदलते ही गर्म कपड़ों के बा़जार में भी गर्माहट आ गई। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोगों ने जैकेट, स्वेटर, टोपी, शॉल और गर्म दस्तानों की खरीद की। घाट बाजार में ग्राहकों की आवाजाही आज काफी बढ़ गई।