राजधानी दून सहित प्रदेश भर में ठंड का असर जारी

0
719
weather alert in state
Weather

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में मंगलवार को सर्दी का असर देखने को मिला। मंगलवार उच्च हिमालय क्षेत्रों में हिमपात के भी आसार बन रहे हैं, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना दिख रही है।

देहरादून में मंगलवार को सुुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकली लेकिन पूरी तरह मौसम साफ नही रहा है। आसपास के जिलों में भी ऐसा ही मौसम बना रहा। प्रदेश में अगले 12 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

गढ़वाल के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित अन्य उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। जबकि कुमांउ के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत सहित अन्य क्षेत्रों में भी संभावना है। सोमवार को भी मौसम में ठंडापन देखने को मिला। दून सहित आसपास के हिस्सों में लोगों को सुबह शाम ठंड सताती रही।

मंगलवार को सुंबह से लेकर दोपहर तक आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। लोगों को घरों से बाहर कामकाज के लिए निकलने में परेशानी हुई। मैदानी क्षेत्र हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंहनगर, सितारगंज सहित अन्य हिस्सों में ठंड का प्रभाव बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्र के उत्तरकाशी सहित अन्य स्थानों पर पिछले दो दिनों से तापमान काफी नीचे चला गया था।

मौसम विभाग की पूर्वानूमान के अनुसार के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर इसी तरह आगे भी बना रहेगा। जबकि मैदानी क्षेत्रों में धूप निकलेगी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि मंगलवार को देर रात तक हल्की बूंदाबांदी दून सहित प्रदेश के हिस्सों में हो सकती है। जबकि उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठंड बड़ सकती है। बुधवार को मौसम प्रदेश में लगभग सामान्य रहेगा। लेकिन ठंड का प्रभाव बना रहेगा।