भूस्खलन प्रभावित गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, दी राहत राशि

0
630

भूस्खलन से प्रभावित सिल्ला गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांव का हाल जाना। इस मौके पर उन्होंने सभी नौ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार एक लाख एक हजार नौ सौ रुपये की धनराशि प्रदान की।

जिलाधिकारी देहरादून को 24 घंटे के भीतर प्रभावित गांव के पुर्नवास की रिपोर्ट और कृषि हानि का आकलन तैयार करने के साथ ही प्रभावितों के विस्थापन की योजना बनाने के निर्देश दिए।
शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रभावित गांव के निरीक्षण के लिए गए। उन्होंने जिलाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र के यातायात संपर्क मार्ग और कनेक्टिविटी को शीघ्र सुचारु किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरखेत में नदी के तटबंध की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि नदी का बहाव ग्रामीण क्षेत्र को हानि न पहुंचा सके। पैदल मार्ग से अधिकारियों के साथ सिल्ला गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने बुर्जुगों, बच्चों, महिलाओं और लगभग प्रत्येक ग्रामीण से उनके खाने-पीने, राशन, कपड़े, रहने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें फूड पैकेटस समय से उपलब्ध करा दिए गए हैं। वे लोग फिलहाल अपने संबंधियों के घरों में रह रहे है और प्रशासन से सहायता प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगो से कहा कि यह अत्यन्त दुख की बात है कि हाल ही की भारी वर्षा तथा भूस्खलन से गांव में पशु तथा भवनों की हानि हुई है, लेकिन शुक्र है कि कोई जन हानि नही हुई है। राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ है और प्रभावितों की पूरी मदद करेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक गणेश जोशी भी मौदूद थे।