वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी पर आधारित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा

0
645

देहरादून, पर्वतीय नाट्य मंच के तत्वावधान में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की गौरव गाथा पर आधारित गीत, नृत्य नाटिका का दो दिवसीय मंचन देहरादून के परेड ग्राउंड में 28 और 29 अक्टूबर को किया जाएगा।

अभिनेता लेखक निर्देशक बलदेव राणा ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पर्वती नाट्य मंच के बैनर तले वीर माधो सिंह भंडारी गीत नाटिका का मंचन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह हमारे उत्तराखंडी समाज व रंगकर्मियों के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहली बार इस शौर्य, वीरता, बलिदान व विकास की ऐतिहासिक गाथा को देखने आएंगे। नृत्य नाटिका की शुरुआत नगर निगम के टाउन हॉल से नंदा देवी की रातजात सांस्कृतिक यात्रा झांकी से की जाएगी।

जो नगर निगम के टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए परेड मैदान पहुंचेगी और उसके बाद गीत नृत्य नाटिका वह विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में लोक गायिका मीना राणा, गायक जितेंद्र पवार, संगीतकार संजय कुमोला, लोक कलाकार गीता उनियाल, सुषमा नेगी, रवि शाह, संदीप गोस्वामी, सती आर्य आदि मौजूद रहे।