स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज के आश्रम पहुँचे सीएम और राज्यपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर तीर्थनगरी ऋषिकेश स्तिथ उनके आश्रम में सूबे की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अौर राज्यपाल के के पॉल ने शिरकत की। यहां दयानंद आश्रम में पहुँचकर सीएम ने स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज को श्रंद्धाली दी और उन्हें याद किया, इसके साथ साथ स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज की वेदान्त पर लिखी हुई किताब टीका का भी विमोचन किया।

गौरतलब है कि ऋषिकेश शीशमझाडी  में स्तिथ दयानंद आश्रम से  पी  नरेंद्र मोदी का गहरा नाता रहा है। मोदी 1981 से दयानद आश्रम से जुड़े हुए है, 3 साल तक वेद आध्यात्म की शिक्षा का अध्यन  किया, 11 सितम्बर 2015 को प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने गुरु के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर नरेंद्र मोदी ऋषिकेश के गंगा तट पर बने अपने गुरु के आश्रम आए थे।