मंदिर में विवादित बैनर लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज

0
411
मंदिर
घंटाघर स्थित प्राचीन हनुमान के मुख्य द्वार पर एक बैनर लगाया गया था। इस पर लिखा था कि यह तीर्थ हिंदुओं का है और यहां पर गैर हिंदू का आना प्रतिबंधित है। इस मामले में शिकायत रविवार को पुलिस को भी की गई थी। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव के खिलाफ मुकदर्जा दर्ज किया गया है।
-हिंदु युवा वाहिनी ने मंदिर के बाहर लगाया था पोस्टर, लिखा- ‘यहां गैर हिंदुओं का आना प्रतिबंधित’
कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि घंटाघर, चकराता रोड,हनुमान मंदिर एवं दर्शन लाल चौक पर स्थित पंचायती  मंदिर में बैनर लगाने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी धारा की ओर से मामले को संज्ञान में लिया गया। मंदिर के सदस्यों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जिस पर मंदिर में मौजूद लोंगो द्वारा तुरंत बैनर हटाए गए। बैनर पर अंकित मोबाइल धारक हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश महासचिव जीतू रंधावा है जिसके खिलाफ धारा 153(क) भारतीय दंड संहिता खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं इस संबंध में जीतू रंधावा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मंदिरों में अन्य धर्म को प्रवेश करने का कोई औचित्य नहीं है। अन्य धार्मिक स्थलों पर बैनर लगाया गया है उन पर मुकदमा दर्ज  नहीं किया जाता। आगे भी इस प्रकार के बैनर लगाए जाएंगे।