नहीं पहने जायेंगे दीक्षांत समारोह में टोपी और गाउन: धन सिंह रावत

0
785

उत्तराखंड के विश्व विद्यालयों के छात्र अब अपने दीक्षांत समारोह में टोपी और गाउन नहीं पहनेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि “इन समारोह में अब से छात्र टोपी और गाउन नहीं पहनेंगे। छात्रों के लिये खास परिधान तय किये जायेंगे जिसमे उत्तराखंडी परंपरा और सभ्यता की झलक मिले”। गौरतलब है कि ये फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाल ही में एक दीक्षांत समारोह में टोपी और गाउन पहनने से मना करने के बाद आया है। मुख्यमंत्री ने टोपी और गाउन पहनने से मना करते हुए कहा था कि “ये दोनों ही ब्रिटिश राज की देन हैं और हमें उसी की याद दिलाते हैं।” मुख्यमंत्री ने ये भी सुझाव दिया था कि “हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले परिधानों पर ज़ोर देना चाहिये।”

धन सिंह रावत का कहना है कि “हम नेळनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन एंड टेक्नोलौजी (निफ्ट) से ऐसे परिधान बनाने के लिये गुजारिश करेंगे जिसमे उत्तराखंडी परंपरा और संस्कृति की झलक मिले”। रावत का कहना है कि जल्द ही ये बदलाव दिखने भी लगेगा। हांलाकि रावत ने कहा कि इस बारे में वो हर पक्ष की बात सुनने के बाद आगे बढ़ेंगे।

वहीं कांग्रेस का कहना है कि ये सरकार का एक और राजनीतिक स्टंट भर है। कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि “राज्य के सामने शिक्षा के क्षेत्र में और बड़े मसले हैं जिन पर सरकार को ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है।”

इससे पहले भी धन सिंह रावत ने स्कूल काॅलेजों में राष्ट्रीय गान और तिरंगा फहराने को नियम बनाने की बात कह चुके हैं।