निकाय चुनाव के लिए दावेदारों की परिक्रमा शुरु

0
1010

रुद्रपुर- निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज होते ही नेताओं की परिक्रमा करने वालों की होड लग गयी है, नगर पालिका नगर पंचायत सहित मेयर के पदों को लेकर भाजपा कांग्रेस के दावेदार अपने अपने राजनैतिक आकाओं की परिक्रमा में जुट गये है, जनपद उधमसिंहनगर की बात करें तो यहां दो मेयर की सीटों पर घमासान मचा है, दावेदारों की संख्या इतनी है कि संगठन को भी असमंजस में खडा कर दिया है वहीं कांग्रेस के अनुसार जीताउ कन्डीडेट पर ही दाव लगाना बेहतर होगा।

nigam kashipur

भाजपा में जहां मेयर की काशीपुर और रुद्रपुर सीट पर दावेदारों की फेहरिस्त काफी लम्बी है वहीं दावेदार अपने राजनैतिक आकाओं के संरक्षण में अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे है जबकि संगठन का रुख फिलहाल साफ नहीं है, वहीं काशीपुर की बात करें तो यहां मेयर की सीट भाजपा की झोली मे जरुर में मगर इस बार किस पर दांव खेलें ये पेचीदा होगा, वहीं कांग्रेस के पास पिलहाल उम्मीदवारों की सूची तो लम्बी है मगर जीताउ पर दांव खेलने के मूड में लग रही कांग्रेस किसी भी करवट बैठ सकती है।

रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी का चुनाव भी इससे अछूता नहीं है। यहां टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त है। टिकट के दावेदारों में सत्ता व संगठन में भी दूरी होने की चर्चाएं हैं।

सूबे की कुल मेयर की आठ सीटे हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर व रुड़की।  जिसमें सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी के रूप में कई कई दावेदार देखे जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस में अभी मेयर प्रत्याशी बनने को लेकर खास उछल कूद नहीं है, लेकिन भाजपा में प्रत्याशियों के दावेदारों की संख्या में खासा इजाफा है। जाहिर है कि भाजपा में टिकट वितरण के बाद उतना ही विरोध और असंतोष होगा। लगभग सभी स्थानों पर दावेदारों की सूची काफी लंबी है। हालांकि इन नामों पर भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी यों से बात की जा रही है तो वे लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। संगठन जिसको टिकट देगा, वही पार्टी का प्रत्याशी होगा।

रुद्रपुर मेयर की सीट पहली बार में आरक्षित की गई थी। जिससे अनुसूचित जाति की मेयर सोनी कोली ने शहर में भाजपा का परचम फहराया था। हालांकि राजनीतिक गलियारों से मिल रही खबरों पर विश्वास करें तो इस बार रुद्रपुर की सीट सामान्य अनारक्षित हो रही है। जिसके चलते यहां अनेक दावेदार हो गए हैं। यहां तो कई को मेयर पद का प्रत्याशी कहकर लॉलीपाप थमाने का काम किया गया है। जिसके चलते ऐसे कथित प्रत्याशी पद के दावेदारों ने पूरे शहर में जगह जगह पोस्टर और बैनर लगाकर दावेदारी पुख्ता करने में जुटे हैं।