कैंसर पेशेंट में जागरूकता लाने के लिए निकाली रैली

कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने और कैंसर पेशेंट्स के प्रति संवेदना जगाने के लिए ऋषिकेश में भावी डॉक्टर्स ने एक जन जागरूकता रैली निकाली।

14 अक्टूबर को वर्ल्ड पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पिस डे के रुप में पूरे विश्व भर में मनाया जाता है जिसमें कैंसर की अंतिम स्टेज पर आने वाले रोगियों के लिए एक विशेष प्रकार की देखरेख प्रणाली में उनके अंतिम दिनों को प्रेम और आस्था से जुड़कर मजबूती प्रदान की जाती है।

पूरे विश्व में खासकर विकसित देशों में कैंसर पेशेंट को हॉस्पिस फैसिलिटी के रूप में विशेष देखभाल की जाती है। भारत में भी अब ये फैसिलिटी धीरे धीरे प्रचलन में आने लगी है जिसमें जनसाधारण को कैंसर और उसके मरीजों के प्रति जागरुक किया जाता है। इसी के लिए ,एच.अाय.एच.टी, सीमा डेंटल कॉलेज और गंगा प्रेम हॉस्पिटल के भावी डॉक्टर मधुबन आश्रम से परमार्थ निकेतन तक जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने पर लगे।

डॉक्टर का कहना है कि, “वर्ल्ड पैलिएटिव केअर एंड हॉस्पिस डे में विशेष रुप से मनाया जाता है, अब भारत में बढ़ते कैंसर पेशेंट के लिए विशेष तरह की देख रेख की प्रणाली को और विकसित किया जा रहा है जिस का प्रचार-प्रसार जन जागरूकता से ही संभव हो सकेगा है।”