सतपाल महाराज, उनके परिवार और स्टॉफ के 17 लोग कोरोना पॉजिटिव

0
597
सतपाल महाराज
उत्तराखंड में रविवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनके बेटे, बहू और उनके स्टॉफ के 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट शनिवार को ही पॉजिटिव आई थी। सतपाल महाराज रविवार रात अपने पांच पारिवारिक सदस्यों के साथ एम्स, ऋषिकेश में भर्ती हो गए हैं। इससे पूरी सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।
इसके अलावा आज ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर समेत राज्य में कोरोना संक्रमित 158 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 907 हो गई है। अभी तक स्वस्थ होने के बाद 102 मरीज अपने घर जा चुके हैं। पांच मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 3 मरीज रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनके बेटे, बहू तथा स्टॉफ के 17 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी अमृता रावत शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद आज पूर्वाह्न 11 बजे उन्हें एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती कराया गया है। एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि आज पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सतपाल महाराज भी रविवार रात अपने पांच पारिवारिक सदस्यों के साथ एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती हो गए हैं।
दरअसल हाल ही में दिल्ली से कुछ लोग सतपाल महाराज से मिलने देहरादून आए थे, जिन्हें उन्होंने अपने घर पर ही एकांतवास में रखा था। इस बीच तीन-चार दिन पहले महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत की तबियत खराब हुई तो शनिवार को देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना की जांच कराई और शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद उन्हें आज एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती कराया गया।
इस बीच सतपाल महाराज, उनके परिजनों और स्टॉफ के लोगों के भी सैम्पल लिये गए, जिनकी रविवार को जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनके एक बेटे की रिपोर्ट को लेकर कुछ संशय है, इसलिए उसकी दोबारा जांच होगी। कर्मचारियों के सैंपल में 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच की जांच दोबारा की जाएगी।