हेली सेवाओं की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग

    0
    322
    जोशीमठ
    FILE

    कोविड काल के दुखद वक्त के बाद अब चार धाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस साल लाखों श्रद्धालुओं के तीर्थ यात्रा पर उत्तराखंड आने की उम्मीद है। इससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हैं।

    6 मई को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है। सोमवार को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई, और महज दो दिन के भीतर करीब 3500 (साढ़े तीन हजार) टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। चार धाम यात्रा को बड़े स्तर पर संचालित करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग संबंधी सेवा देने की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को सौंपी गई है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा संचालित की जाती है। वर्तमान में सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से नौ एविएशन कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही हैं। गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट और आर्यन एविएशन सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन और पिनाक्ल एयर फाटा से केदारनाथ के लिए हेली सेवा दे रहे हैं। सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।