मॉरीशस में बिखरेंगे उत्तराखंड के रंग, मॉरीशस और उत्तराखंड के बीच बढ़ेगा पर्यटन

0
614

(ऋषिकेश) उत्तराखंड राज्य में, पर्यटन के लिए मशहूर 13 लाख की आबादी वाले मॉरीशस देश की रुचि बढ़ती जा रही है। दोनों देश में पर्यटन की संभावना तलाशने के लिए मॉरीशस के सरकारी चैनल के प्रतिनिधि उत्तराखंड पहुंचे हैं और यहां के देव स्थानों और चार धामों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कर रहे हैं। इन फिल्मों को मॉरीशस में प्रसारित किया जायेगा।

मॉरीशस से उत्तराखंड पहुंचे 17 सदस्यों का स्वागत पूर्व मंत्री और वर्तमान टीएचडीसी निदेशक मोहन सिंह ग्रामवासी ने ऋषिकेश में किया। उन्होने बताया कि “मॉरीशस से आया 17 सदस्यों का यह ब्रॉडकास्टर दल उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर जाकर डॉक्यूमेंट्री का फिल्मांकन करेगा। साथ ही यहां की सांस्कृतिक विरासत को और गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर मॉरीशस में प्रसारित करेगा, जिस से आने वाले समय में मॉरीशस से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख करेंगे और दोनों देशों के बीच संस्कृति साझा होगी।”

मॉरीशस से आए सरकारी चैनल के प्रतिनिधि कोलाना के अनुसार “हमारे पूर्वज भारत से मॉरीशस गए और वहां पहुंचकर इस देश को विकसित किया। 13 लाख की आबादी वाले हमारे छोटे देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यही संभावनाऐं हमें उत्तराखंड में भी नजर आती है हम अपने सरकारी चैनल के माध्यम से यहां की खूबसूरती को मॉरीशस के घरों तक पहुंचाएंगे जिससे वहां रहने वाले भारतीय जो अपनी जड़ों से दूर हो गए हैं उनको एक बार फिर उनकी जड़ों से जोड़ा जा सके”।

मॉरीशस के भोजपुरी चैनल की प्रतिनिधि धर्मा नाका का कहना है कि “उत्तराखंड के कण कण में शिव का वास है गंगा और हिमालय दोनों हम लोगों के लिए एक पवित्र स्थान है जिसकी खूबसूरती जल्द ही मॉरीशस की धरती पर दिखेगी और दोनों देशों के बीच पर्यटन का एक सेतु बनेगा”।

यह दल केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर मॉरीशस और उत्तराखंड के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक पहलुओं पर भी बात करेगा।