अब एप्प से बुक करें साधारण बसों का टिकट

0
604
उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने साधारण बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। यात्री अब एप के जरिए टिकट बुक करा सकता है। अभी 500 में से 300 साधारण बसों को इस सुविधा से जोड़ा गया है। जल्द ही बची हुई बसों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।
अभी तक वॉल्वो और डिलक्स बसों के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध थी। यात्री गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल पर “यू टी सी ऑनलाइन” एप डाउनलोड करने के बाद ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। हालाकि इस व्यवस्था में उन यात्रियों को दिक्कत होगी, जो बीच रास्ते में बस में चढ़ेंगे। व्यवस्था के तहत ऑनलाइन टिकट शुरुआत में अंतिम स्थान तक बुक होगा। वहीं वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन टिकट बुक कराया जा सकेगा। म्हाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि करीब 300 साधारण बसों में एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य बसों को व्यवस्था से जोड़ दिया जाएगा।
हालाकि इस गर्मी में टिकट घरों में कतार लगाने से अच्छा विकल्प निगम ने यात्रियों को दे दिया है लेकिन अब देखना यह है कि इस एप से यात्रियों को फायदा मिलेगा या और परेशांनी का सामना करना पड़ेगा।