सुषमा स्वराज के जाने पर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज दे रहे श्रद्धांजलि

0
626
पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसी ही ये खबर आई, वैसे ही पूरे देश में शोक का माहौल फैल गया। हर कोई सुषमा स्वराज की मौत के खबर से शॉक्ड है। सुषमा स्वराज के निधन के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सुषमा स्वराज के इस तरह जाने के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर अपना दुख जता रहे हैं। वहीं आखिरी बार सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- प्रधान मंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।
अमिताभ बच्चन-बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज के निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।’ दरअसल एक यूजर ने बिग बी और सुषमा स्वराज की फोटो के साथ ट्वीट किया था। अमिताभ ने उसी ट्वीट के साथ यह लिखा। इससे पहले अमिताभ ने एक यूजर के ट्वीट पर लिखा- ‘मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता, मिलनसार, दुखहर्ता। सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।’
हेमा मालिनी-बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दुख जताते हुए अपने साथ सुषमा स्वराज की फोटो शेयर की और लिखा, ‘सुषमा स्वराज जी अब नहीं रहीं। हमारे राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। व्यक्तिगत रूप से, वे संसद में हमेशा मेरी एक अच्छी दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहीं। मृदुभाषी लेकिन दृढ़, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, वे कई मायनों में यूनिक थीं और हमेशा जनता के लिए खुद को समर्पित करती थीं।’
धर्मेंद्र- धर्मेंद्र ने लिखा- ‘अनाड़ी सियासत दान कह कर, सीने से लगा लेतीं थीं मुझे सुषमा जी। दुनियां भर की चहेती , भारत की महान नेता मेरी छोटी बहन बहुत याद आएंगी आप !!! भगवान , आप की आत्मा को शान्ति दे।’
अक्षय कुमार- एक्टर अक्षय कुमार, सुषमा स्वराज के निधन से स्तब्ध हैं। उन्होंने लिखा- ‘सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। वो एक डायनामिक नेता थीं। ऐसी नेता, जिसका हर कोई सम्मान करता था, प्रशंसा करता था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
सनी देओल- ‘सुषमा जी के निधन पर मेरी ओर से सांत्वना। हमारे  देश की सबसे अच्छी लीडर्स में से एक बेहद खास थी और हमेशा याद की जाएंगीं। उनके परिवार और करीबियों के लिए प्रार्थना।’
अजय देवगन- ‘अजय देवगन ने लिखा ‘सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं। एक डायनामिक और प्रेरित करने वाली नेता। यह पूरे राष्ट्र की क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
अदनान सामी- सिंगर अदनान सामी ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है कि ‘यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब वो सशक्त आवाज कभी नहीं सुनाई देगी। मैं और मेरा परिवार सदमे में हैं और सुषमा स्वराज के निधन की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। सुषमा मेरे और हम सबके लिए मां जैसी थीं। वह एक सम्माननीय राजनीति विशारद, प्रखर वक्ता और बहुत ही प्यारी, दयालु आत्मा थीं। हम आपको बहुत मिस करेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
लता मंगेशकर-स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘सुषमा स्वराज जी के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। एक गरिमामयी और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और काव्य की गहरी समझ रखने वाली दोस्त, हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।’
आशा भोंसले -सिंगर आशा भोसले ने लिखा- ‘सुषमा जी हम आपको मिस करेंगे।’
किरण खेर-बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस किरण खेर ने दुख जताते हुए कहा, ‘सुषमा जी के बारे में सुनकर बेहद दुखी और सदमे में हूं। क्या बेहतरीन नेता, वक्ता और मंत्री थीं। मेरी संवेदनाएं।’
शबाना आजमी-‘सुषमा जी के निधन से बेहद दुख हुआ। अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं होने के बावजूद भी हमारे बीच बेहद अच्छी दोस्ती थी। जैसी की उन्होंने अपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यकाल के दौरान कहा था कि मैं उनकी एक नवरत्न हूं और उन्होंने फिल्मों को भी एक इंडस्ट्री स्टेटस दिलाया। तेज और सुलभ व्यक्तित्व भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
जावेद अख्तर-‘सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं। म्यूजिक फ्रेटरनिटी लोकसभा में उनके अधिकारों की शानदार रक्षा के लिए उनकी ऋणी रहेगी। आप बेहद बेहतरीन इंसान थी सुषमा जी हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे।’
अनुपम खेर-अभिनेता  अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं इस वक्त न्यूयॉर्क में हूं और न्यूज सुनने के बाद खुद को रोक नहीं पाया। क्योंकि सुषमा स्वराज जी के साथ मेरी कई सारी यादें हैं। मैंने आपके साथ काफी शानदार समय बिताया है और इस खबर सुनने के बाद मैं हैरान हूं। यही नहीं अभिनेता  इस दौरान सुषमा स्वराज के साथ हुए अपने मुलाकात के किस्से को भी शेयर करते नजर आए।’
अर्जुन कपूर-अर्जुन कपूर ने सुषमा के निधन पर लिखा, ‘भारत ने अपने असाधारण लीडर, मिनिस्टर और पर्सनैलिटी को खो दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
एकता कपूर- ‘जब मैं युवा थी तो मुझे सुषमा जी से काफी सपोर्ट मिला था। मेरे ऑफिस में अब भी कई तस्वीरें लगी हैं जिनमें वे मुझे अवॉर्ड देते हुए नजर आ रही हैं। मुझे बेहद दुख हो रहा है। क्योंकि मैंने एक ऐसी महिला को खोया है जिन्होंने मुझे मेरा पहला पाठ पढ़ाया था। महिलाओं को दूसरी महिलाओं की उन्नति में साथ देना चाहिए। शुक्रिया और उनकी आत्मा को शांति मिले।’
बोमन ईरानी-अभिनेता बोमन ईरानी ने ट्विट किया ‘वे एक बेहद कद्दावर महिला थीं। वो बेहद छोटी उम्र में हमें छोड़ कर चली गईं। मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। यह देश का नुकसान है। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले।’
रितेश देशमुख- ‘भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं। विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी। इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं है।’
स्वरा भास्कर-‘सुषमा जी की आत्मा को शांति उन्होंने गरिमा को प्रतिष्ठित किया, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति प्रतिबद्धता, राजनीति में अनुग्रह। एक शानदार सांसद, एक अच्छा द्विभाषी संचालक, एक मानवीय विदेश मंत्री- वह प्रेरणादायक थीं। मेरा उनकी विचारधारा के साथ मतभेद था, लेकिन उनके संकल्प और कार्य नीति की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’
हंस राज हंस- ‘मैं सुषमा जी के बारे में सुनकर दुखी हूं। सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन उनकी उपस्थिति वास्तव में इस देश के राजनीतिक स्पेक्ट्रम में याद की जाएगी। वह बहुत खास और व्यापक रूप से सम्मानित नेता थीं ॐ शान्ति शान्ति।’
रवीना टंडन- ‘सुषमा स्वराज जी के बारे में खबर सुनकर हैरान हूं, वह बहुत अच्छी राजनेता के साथ बेहद दयालु इंसान थीं। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए दिल से संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति।’
संजय दत्त-एक्टर संजय दत्त ने लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा जी। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर बेहद हैरान और दुखी हूं। शुरू से ही वह हमेशा मेरी नजदीकी रहीं और बेहद दयालु थीं। उनके परिवार और हमारे राष्ट्र को हुई इस क्षति के लिए मेरी संवेदनाएं। ‘
अनुराग कश्यप- फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा स्वराज जी। आप सबसे बेहतरीन सांसद और मंत्री थीं और अपने मतदाओं के लिए हमेशा मौजूद रहती थीं। मैं आपको मिस करूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि सभी आपको बहुत मिस करेंगे।’
करण जौहर- फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा ‘एक शानदार लीडर, मार्गदर्शक और मिनिस्टर। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है।’
परिणीति चोपड़ा-एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लिखा कि ‘मैं भी अंबाला के उसी कैंट से आती हूं जहां से आप हैं। हमेशा गर्व महसूस किया कि औरत होकर भी आपने एक छोटे से शहर से आकर आपने इतनी बड़ी उपलब्द्धि हासिल की और दुनिया में अपनी जगह बनाई। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग, सोनाली कुलकर्णी, दिव्या दत्ता, दीया मीर्जा, गौहर खान, दिशा पटानी, सिंगर श्रेया घोषाल, एक्टर विकी कौशल, फिल्म मेकर और राइटर विशाल भारद्वाज, एक्टर श्रेयस तलपड़े, सिंगर अनुप जलौटा, फिल्ममेकर बोनी कपूर, डायरेक्टर सुभाष घई व अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जाहिर किया है।