पुरानी रंजीश में खूनी संघर्ष

0
572
Crime,Loot
Representative Image

पुरानी रंजिश को लेकर ईद पर बरहैनी, बाजपुर में जमकर बवाल हुआ। कहासुनी के बाद मौसेरे भाइयों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इधर, बीचबचाव कर रहे मौसा के चोटें आई हैं। इसके चलते ईद की खुशियां मना रहे परिवारों में मातम छा गया।

मोहल्ला रोशनी वाली जारत दढि़याल रामपुर के पीरबक्श कैंसर पीड़ित है। बताया जाता है कि नई सड़क, बरहैनी निवासी जलील के मौसा भूरा ने बरहैनी में किसी वैद्य से दवा दिलाने की बात कहकर उसे बुलाया था। इस पर जलील अपने छोटे भाई आसिम के साथ बरहैनी पहुंचा। जलील की अपने मौसेरे भाइयों शाकिर, ताहिर अौर भूरा से पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोप है कि जैसे ही जलील व आसिम भूरा के घर पहुंचे तो उनकी सामना शाकिर व अन्य भाइयों से हो गया। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में जलील व आसिम गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बीचबचाव कर रहे भूरा के भी चोटें आई हैं। घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों की हालत काफी नाजुक है।

बताया जाता है कि घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों भाई (जलील व आसिम) करीब आधा घंटे तक मौके पर ही पड़े तड़पते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पिकअप के माध्यम से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। घटना के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जानकारी के बाद दढि़याल, रामपुर से घायल जलील व आसिम के अन्य परिजनों के बाजपुर आने की जानकारी मिलने तथा उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिए जाने की आशंका के चलते मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि भूरा ने लगभग 16 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री गुलशन जहां की शादी जलील के छोटे भाई जमील के साथ की थी। उसने अपनी संपति पुत्रों को बांटने के उपरांत एक आवासीय भूमि (जिसमें भूरा वर्तमान में रह रहा है) को विवाहित बेटी गुलशन जहां व गुलशन जहां के पास रह रही अपने 10 वर्षीय दूसरी बेटी को दिए जाने की बात कही थी जिसके चलते भूरा के पुत्र शाकिर, ताहिर, जलील के परिजनों से रंजिश रखने लगे तथा अपने पिता भूरा से इसी बात को लेकर उनकी कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। भूरा ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व उसने शाकिर पर जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस चौकी में तहरीर भी दी थी, परंतु इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।