भाजपा ने पद्मावती की रिलीज रोकने की मांग की

0
583

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रवक्ता आईके जड़ेजा के अनुसार, ‘पार्टी इस बाबत चुनाव आयोग, सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करेगी।’ उनका कहना था कि, “फिल्म में जिस तरह से महारानी पद्मावती और सुलतान खिलजी के बीच रिश्तों को दिखाने की कोशिश की गई है, इससे क्षत्रिय समाज क्षुब्ध है और इसका असर गुजरात के चुनावों पर हो सकता है।”

भाजपा के प्रवक्ता का कहना है कि हमारी मांग है कि इस मामले का सर्वमान्य हल निकाले जाने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जानी चाहिए। जड़ेजा ने ये भी जोड़ा कि फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि विरोध प्रदर्शन राजपूत समाज से जुड़े संगठनों द्वारा किया जा रहा है और ये उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।

संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई ये फिल्म आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होनी है, जिसमें पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण, उनके पति महाराज रतन सिंह के रोल में शाहिद कपूर और सुलतान अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणबीर सिंह हैं। फिल्म का जहां एक तरफ रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है, वहीं इसे लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। खास तौर पर राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा और बिहार में फिल्म के विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं।