महापौर समेत अन्य भक्तों ने कात्यायनी मंदिर में नवाया शीश 

0
407
ऋषिकेश,  शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में यज्ञ, भजन, कीर्तन आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर शहर के महापौर ने मां की पूजा अर्चना की।
शनिवार भोर होते ही शहर के कात्यायनी मंदिर श्रद्धालु पहुंचने लगे। सुबह के वक्त मंदिर में दुर्गा सप्तशती तथा मां की स्तुति सामूहिक रूप से की गई तथा भक्तों ने हवन में सामूहिक आहुतियां दीं। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। सुबह 8 बजे तक मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके थे। यह सिलसिला दोपहर 12 बजे तक अनवरत चलता रहा।
मंदिर में शीश नवाने नगर निगम महापौर अनीता मंमगाई, हिमालयन इंस्टीट्यूट मेडिकल सांइस के कुलपति डा विजय धस्माना और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला भी पहुंचे।तमाम अतिथियों का मंदिर के संस्थापक गुरुविंदर सलूजा द्वारा मां की चुनरी ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं श्री दुर्गा शक्ति मंदिर, प्रतीत नगर स्थित होशियारी माता मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही।