बीइंग भगीरथ ने शुरू की कचरा प्रबंधन मुहिम

0
385
Being Bhagirath, Haridwar
Team Being Bhagirath
हरिद्वार,  ‘बीइंग भगीरथ टीम’ के तत्वावधान में प्लास्टिक सोल्यूशन के नाम से कचरा प्रबंधन की मुहिम भगत सिंह चौक से शुरू की। टीम के सदस्यों ने एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों से सड़क मार्गोंं का सौन्दर्यकरण अभियान चलाया।
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उपकुंभ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान में इस्तेमाल की गई सभी सामग्री पुरानी कावंड़ के बांस, मेला में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों और अन्य पुरानी सामग्री से सुन्दरता अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहना चाहिए।
संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि भगत सिंह चौक से कचरा प्रबंधन एवं रिसाइकलिंग के माध्यम से कूड़ा स्थलों पर सौन्दर्यकरण अभियान को तेजी के साथ लागू कराया। प्लास्टिक की बेकार बोतलों से अघोषित कूड़ा स्थलों को सुन्दर आकृतियां बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। शिखर ने कहा कि घर से निकलने वाली पुरानी वेस्ट सामग्री से शहर की सुन्दरता को चार चांद लगाए जा सकते हैं।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधीकरण (एचआरडीए) के सहयोग से शहर के विभिन्न चौराहों, पार्कोंं एवं अघोषित कूड़ा स्थलों का सौन्दर्यकरण की मुहिम पूरे जनपद में चलाई जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी मधु भाटिया एवंं आकाश चौधरी ने बताया कि सभी वॉलन्टिर अपने घरों से प्लास्टिक की बोतलें लाकर अघोषित कूड़ा स्थल पर पहुंचे। कूड़ा स्थल के पास लगी तारों में प्लास्टिक की बोतलों से फैंसिंग बनाने का कार्य किया गया है। अगले चरण में अन्य चौराहों पर भी इस अभियान को निरंतर चलाया जाएगा। इस अवसर पर सूचना प्रभारी धीरज भूटानी, शिवम अरोड़ा, सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।