शासन ने बड़ासी पुल एप्रोच मामले में तीन इंजीनियरों को किया निलंबित

0
266
पुल
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को थानो रोड निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु ने कार्य के प्रति लापरवाही पर अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र मिश्र एवं सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में सम्बद्ध रहेंगे।
मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून ने की जांच में बड़ासी सेतु के पहुंच मार्ग से संबंधित धारक दिवाल के निर्माण में कंसलटेंट की ओर से प्रस्तुत स्ट्रक्चरल ड्राइविंग को सक्षम अधिकारी के बिना अनुमोदन के अधिमानक निर्माण कार्य कराया गया। कार्यस्थल पर निर्मित पहुंच मार्ग पर बरसात के पानी के निकास का कोई प्रबंध नहीं रखा गया।