बदरीनाथ हाईवे 14 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया

0
530

चमोली जिले में गुरुवार की रात्रि से हो रही लगातार बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड के पास पहाड़ी से मलवा आने से बाधित हो गया था। जो शनिवार की सुबह तक भी नहीं खुल पाया है, पहाड़ी से लगातार आ रहे मलवे और बोल्डर के कारण यहां पर मार्ग धंस गया है।

एनएच की मैकाफेरी कंपनी का कहना है कि बारिश बंद होने के बाद मार्ग को खोला जा सकेगा, और धंसाव वाले स्थान पर मिट्टी और पत्थरों को भरा जाना है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।

अाज 11 बजे के आसपास मैठाणा के पास भी सड़क धंसने के कारण बंद हो गया है, यहां पर भी एनएच द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

जनपद में हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में तो गुरुवार की रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से शुक्रवार से बंद चल रहा है। वहीं लगातार वर्षा के चलते शनिवार की सुबह 11 बजे के आसपास मैठाणा में भी भूस्खलन जोन में सड़क धसने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है। हालांकि यहां पर वाहनों को नंदप्रयाग से बाइपास चमोली भेजा जा रहा है। एनएच द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहे है।