बाबुल सुप्रियो ने लॉन्च किया फिल्म ‘मौसम इकरार के दो पाल प्यार के’ का गीत

0
797

नई दिल्ली, बॉलीवुड गायक बाबुल सुप्रियो ने पार्थो घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मौसम इकरार के दो पाल प्यार के’ सूफी गीत ‘अल्लाह अल्लाह’ लांच किया। गाने के लांच मौके पर बाबुल सुप्रियो, अभिनेता मुकेश जे भारती , निर्मात्री मंजू भारती के साथ ही श्रम और रोजगार मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

म्यूजिक लांच पर बाबुल सुप्रियो ने लाइव परफॉर्म भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौसम इक़रार के दो पल प्यार के में दो बहुत ही उम्दा कलाकार हैं। संगीतकार बप्पी लाहिरी और निर्देशक पार्थो घोष की जोड़ी निश्चित रूप से दर्शकों को एक उम्दा फिल्म और संगीत प्रस्तुत करेगी। मैं मुकेश और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

गुलाम ऐ मुस्तफ़ा और अग्निसाक्षी जैसी सरीखी फ़िल्मों का निर्देशन करनेवाले पार्थो घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण मंजू भारती ने किया है। फ़िल्म में मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही अविनाश वाधवान, अरुण बक्शी, मंजू भारती, दीपू श्रीवास्तव, नीलू कोहली भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

लम्बे अंतराल के बाद बप्पी लाहिरी इस फिल्म के सभी गानों को संगीतबद्ध किया है ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ के साथ बप्पी लाहिरी संगीत का एक नया फ़्लेवर लेकर आ रहे है और श्रोताओं को रोमांटिक , पार्टी नंबर साथ ही सूफ़ी सांग सुनने को मिलेग़ा। गीत दीपक स्नेह ने लिखे हैं। फिल्म में अरमान मालिक, पलक मुच्छल, शान, बृजेश शांडिल्य, अमृता फडणवीस और बाबुल सुप्रियो के साथ ही बप्पी लाहिड़ी ने गानों को अपनी आवाज दी है। गानों का निर्देशन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया है।

मौसम इकरार के, दो पल प्यार के अमर (मुकेश जे भारती) और अंजलि (मदालसा शर्मा) की प्रेम कहानी है। कॉलेज जा रहे अमर को अंजलि की गाड़ी से टक्कर लग जाती है और मामूली फ्रैक्चर हो जाता है। अंजलि अमर को घर ले जाकर उसकी मदद करती है। यह एक प्रेम कहानी है जो अमर और अंजलि के कॉलेज के दिनों के आसपास घूमती है और फिर वे प्यार में कैसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता और परिवार संघर्ष करते हैं जबकि दोनों एक साथ रहने की कोशिश करते हैं।

इस अवसर पर मुकेश भारती ने कहा, ‘फिल्म मौसम इकरार के, दो पल प्यार के एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिससे युवा खुद को जोड़ सकेंगे। हिंदी फ़िल्मों में बहुत लम्बे समय के बाद आपको रोमांटिक संगीत सुनने को मिलेगा। इस फ़िल्म में बप्पी लाहिरी जी गाने पर आपको थिरकने को मजबूर कर देंगे। यह फिल्म अगले महीने दो नवम्बर को रिलीज होगी।