अटल आयुष्मान के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का पत्र आशा बहुएं घर-घर जाकर देंगी

0
586

देहरादून। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लाभार्थी परिवारों को अब मुख्यमंत्री का पत्र भेजा जाएगा। आशा बहुएं घर-घर जाकर यह पत्र देंगी। इस पर संबंधित परिवार का विवरण एवं क्यूआर कोड अंकित रहेगा। इसके माध्यम से लाभार्थी गोल्डन कार्ड न होने की दशा में भी उपचार प्राप्त कर पाएंगे।
प्रदेशभर में योजना की प्रगति एवं 26 जनवरी से सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंशनरों को इसमें सम्मलित किए जाने को लेकर बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य महानिदेशालय सभागार में आयोजित कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान राज्य स्वास्थ्य अभिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से योजना की अभी तक की प्रगति का विवरण प्राप्त किया।
कोटिया ने जनपदीय अधिकारियों से निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किए जाने की जानकारी भी प्राप्त की। इसके अलावा चिकित्सालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली की उपलब्धता, उपचार उपरांत चिकित्सालयों द्वारा भेजे जा रहे दावों की प्रगति व योजना के अंतर्गत लाभान्वित एवं भर्ती मरीजों की भी जानकारी ली। कोटिया ने जिलाधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से योजना के सभी लाभार्थी परिवारों को एक पत्र प्रेषित किया जाएगा। इसे प्राप्त होने के एक सप्ताह में लाभार्थियों तक पहुचा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी से समस्त सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंशनरों को योजना में सम्मलित किया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित विभाग के डीडीओ और ट्रेजरी ऑफिसर के स्तर से श्रेणीवार मासिक अंशदान काटा जाएगा। योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी युगल किशोर पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि सभी पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना में आच्छादित बीमारियों की जानकारी एवं गोल्डन कार्ड से संबंधित सूचनाएं प्रदर्शित की जा रही हैं।
पंत ने चिकित्सालयों में योजना का लोगो व योजना की विषेशताओं का प्रचार-प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत चिकित्सालयों की एक कार्यशाला की जाए जिसमें लाभार्थियों के पास गोल्डन कार्ड न होने की स्थिति में टेलिफोन द्वारा उपचार की स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाए। पंजीकृत चिकित्सालयों का भ्रमण एवं ऑडिट का कार्य भी नियमित रूप से किया जाना है। जिसके लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उत्तरदायी होंगे।