सेना भर्ती रैली का आयोजन, सात राज्यों से उमड़े युवा

0
920

देशभक्ति का जज्बा कहें या बेरोजगारी की मार। प्रादेशिक सेना की भर्ती के लिए रविवार को ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी दून पहुंच गए। रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और भर्ती स्थल के आसपास युवाओं का भारी जमावड़ा लग गया। कई अभ्यर्थी जगह नहीं मिलने की वजह से रात में सड़क किनारे सोए, भर्ती रैली में सात राज्यों के युवा भाग लेंगे।

थलसेना की 108 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (टीए) महार के तत्वावधान में आज गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड (महिंद्रा ग्राउंड) पर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में शामिल होने वाले युवाओं को सोमवार सुबह पांच बजे से पहले ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी युवा को रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। पहले दिन अभ्यर्थियों को राज्य व आयु ग्रुप के अनुसार दौड़ाया जाएगा। इसके बाद निर्धारित अवधि में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ही दूसरे दौर की परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। भर्ती रैली की मुकम्मल व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। भर्ती 21 जनरल ड्यूटी और छह ट्रेड्समैन के खाली पदों के लिए होगी। ट्रेड्समैन में दो कुक, दो हेयर ड्रेसर, एक वाशरमैन और एक उपकरण रिपेयर का पद शामिल है।

108 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) महार रेजीमेंट के मेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती के पहले दिन उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्यों के युवाओं को 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महार रेजीमेंट के कमान अधिकारी की ओर से भर्ती की सभी तैयारियों की समीक्षा के बाद उसे अंतिम रूप दिया गया है।
अंशकालिक सेवा, पर उत्साह जबरदस्त

प्रादेशिक सेना एक स्वैच्छिक और अंशकालिक नागरिक सेना है। इसमें पूर्णकालिक के बजाए सैनिकों को तैनाती के समय का ही वेतन दिया जाता है। ताज्जुब यह कि इसके बावजूद भी भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है। अधिकारी इसकी वजह सैन्य वर्दी की ललक, एक फौजी के रूप में मिलने वाली सुविधाएं व न्यूनतम सेवा पर पेंशन के लाभ को मान रहे हैं।