यूएपीएमटी के लिए शुरू हुआ काउंटडाउन, आवेदन को सिर्फ तीन दिन

0
701

अगर आप आयुष क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखते है। और अभी तक यूएपीएमटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है। तो जल्दी कीजिए। आपके पास केवल तीन दिन ही शेष है। 16 अगस्त को यूएपीएमटी के आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा तीन सितम्बर को आयोजित होगी।

प्रदेश के सरकारी व निजी कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस व बीयूएमएस की राज्य कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए आयुष प्री-मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) आयोजित किया जाना है। प्रवेश परीक्षा तीन सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी।अब आवेदन के लिए केवल तीन दिन बाकी है। इसके बाद आवेदकों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।
विवि के कुलसचिव प्रो. अनूप गक्खड़ ने बताया कि यूएपीएमटी के लिए 15 जुलाई से 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस साल केवल ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प रखा गया है। आवेदकों को प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।
विशेषज्ञ विपिन बलूनी ने बताया कि इस साल आयुष मंत्रालय ने दाखिले नीट के माध्यम से करने का आदेश दिया था। बाद में इसमें राज्यों को एक साल की रियायत दे दी गई। इसके अलावा निजी व सरकारी कॉलेजों की संयुक्त परीक्षा व काउंसिलिंग पर भी बात फंसी रही।
इसी कारण देरी होती चली गई। यही कारण रहा कि यूएपीएमटी के लिए आवेदन प्रक्रिया भी देरी से शुरू की गई। उन्होंने बताया कि निजी कॉलेज मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए दस सितम्बर को अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी। सरकारी सीटों पर दाखिले के आवेदकों के पास केवल तीन ही दिन बाकी है। आवेदक www.uau.ac.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।