उत्तराकशी में ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की निगरानी ऐप के जरिये

0
870

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में अब ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा ऐप के माध्यम से होगी। जिसमें सभी विकास कार्यों की फोटो अपलोड की जायेगी। 25 सितम्बर को मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की जा रही है।
आगामी एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ‘ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद एवं ब्लॉक स्तर के लिए नामित सभी नोडल अधिकारियों की बैठक गुरुवार को जिला सभागार में हुई। जिसमें सीडीओ ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागों में होने वाले कार्यों का कैलेन्डर पूर्ण कर हर दिन होने वाले कार्यक्रमों का रिकॉर्ड तैयार करें।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सभी कार्यक्रम तीन मोबाइल ऐप ग्राम समृद्धि ऐप, स्वच्छता एप एवं कौशल पंजी ऐप, के माध्यम से सम्पादित करायें जायेंगे, 25 सितम्बर को मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की जा रही है। पखवाड़े कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों के द्वारा जितने भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उनकी जीपीएस एवं मोबाइल एप के माध्यम से फोटो, डाटा, आदि अपलोड किये जायेंगे। जिस क्षेत्र में कनेक्टिविटी नहीं रहेगी, वहां का डाटा संबंधित नोडल अधिकारी तैयार कर नेटवर्क वाले क्षेत्र में पहुंचने पर उसी दिन डाटा को अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत भवनों में वाल पेंटिंग करवाकर वहां सरकारी योजना से लाभान्वित लाभार्थी का नाम अंकित करवायें। जिसमें पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी का नाम बीपीएल परिवार, प्रधानमंत्री आवास से आच्छादित व्यक्ति का नाम आदि लिखवायें। उन्होने परियोजना निदेशक से कहा कि पोर्टल के माध्यम से ऐप में संबंधित नोडल अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया प्रारम्भ करें। नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय कर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिये।