कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों भारी बर्फबारी की आशंका

0
691

देहरादून, उत्तराखंड में एक बार फिर से पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में विशेषकर हरिद्वार तथा उधमसिंहनगर जिले में घना कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की गई है, फिलहाल राजधानी देहरादून में अच्छी धूप खिली है।

पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी के कारण पर्वती क्षेत्रों में सड़क मार्ग और विद्युत व्यवस्था पूरी तहर से अभी तक बहाल नहीं हो पाया हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 48 घंटों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। जबकि सात फरवरी को कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी बर्फबारी और वर्षा होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों पहले भारी बर्फबारी हुई थी जिसके चलते कई अवरुद्ध सड़कें और विद्युत आपूर्ति बाधित है, जो अभी तक बहाल नहीं हो पाई।”

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। उखीमठ चोपता व उखीमठ गुप्तकाशी मार्ग अवरुद्ध है।

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 108) सोनगढ़ से गंगोत्री तक बर्फबारी और पाला पड़ने के कारण अवरुद्ध। खोले जाने की कार्यवाही जारी है। ऋषिकेश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) हनुमान चट्टी से यमुनोत्री तक बर्फबारी व पाला पड़ने के कारण अवरुद्ध है। तहसील भटवाड़ी चिन्यालीसौड़ पुरोला तथा मोरी के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है अभी बहाल नहीं हो सकी। चमोली जिले में औली मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जोशीमठ घाट व बद्रीनाथ के क्षेत्र में बर्फबारी के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित है।

देहरादून जिले में त्यूनी चकराता मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 707 ए) लोखड़ी तक यातायात के लिए खुला है। लोखड़ी से आगे चार किमी तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट नारायण आश्रम मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण विरुद्ध है। जिसे खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है। अन्य जिलों में स्थिति सामान्य है।