जन्तर मंतर में गूंजेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्तिय़ो की मांग

0
684
लम्बे समय से आंगनबाडी कार्यकर्तियों की बुनीयादी मांगे आज- तक पुरी नहीं पायी… हर बार संघर्ष करने वाली आंगबाडी कार्यकर्तियों ने आंदोलन का रास्ता भी पकडा मगर आश्वाशन का झुनझुना ही मिला… लेकिन इस बार राष्ट्रीय फोरम पर उतर कर आंगनबाडी कार्यकर्तियां आंदोलन की राह पकडेंगी.. जिनका नेतृत्व इस बार राष्ट्रीय फोरम पर काम करने वाला संगठन करेगा… वेतन वृद्धि, नियमितिकरण और समय निर्धारण जैसी मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलित आंगनबाडी कार्यकर्तियों को संगठित कर अखिल भारतीय आंगनबाडी महासंघ एक ही मंच पर लाने की तैयारी कर रहा है। जिससे देश भर में समान वेतनमान, और समान अधिकार दिलाने के लिए अन्य प्रदेशों के बाद अब उत्तराखण्ड में भी पैर जमा रहा है… जिससे आंगनबाडी कार्यकर्तियों की समस्याओं का समाधान हो और उनकी मांगे पुरी है इसके लिए संगठन ने सबी को एक मंच पर लाने और मिलकर आंदोलन की राह तैयार करने की ठान ली है.. जिसके चलते काशीपुर पहुंचे संगटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कई प्रदेशों में आंगनबाडी कार्यकर्तियों के लिए उन्होने आंदोलन किया और सफल भी हुे मगर उत्तराखण्ड में आंगनबाडी कार्यक्रतियों पर काम का बोझ तो दिया जा रहा है लेकिन उसका मेहनताना कम मिल रहा है जिसके लिए संगठन अब एक सुर में उनकी समस्याओं को उठायेगा और उनकी मांगो को मनवाने के लिए जल्द ही जन्तर मंतर में प्रदर्शन करेगा।