ऋषिकेश में आयोजित होगा अंबेडकर रत्न सम्मान समारोह

ऋषिकेश,भीमराव अंबेडकर जन अधिकार स्वाभिमान संस्थान समाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को 29 अक्तूबर को अंबेडकर रत्न सम्मान से नवाजेगी।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के नगर पालिका परिसर में प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम के संरक्षक एवं झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल ने उक्त जानकारी दी। ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा दलित जागरण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अंबेडकर रत्न सम्मान दिया जाएगा।

इसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। स्पीकर अग्रवाल ने विधानसभा, सचिवालय समेत विभागों में अंबेडकर का चित्र लगाने का अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस पर अमल भी शुरू हो गया है।

कर्णवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सोनकर और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय दुष्यंत कुमार गौतम भी शिरकत करेंगे। इसके लिए प्रदेश के मंत्री विधायक भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र मोघा, भाजपा के मंडल महामंत्री पंकज शर्मा, हरिराम खैरवाल, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।