सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा अांबेडकर जयंती: डीएम

0
740

रुद्रपुर, जिले में डाॅ भीम राव आम्बेडकर जयन्ती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी दिन समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पात्रों को पेंशनों का वितरण व पेंशन फार्म आदि भरवाये जाएंगे।

जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाॅ आम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल से 05 मई तक संचालित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान के सम्बन्ध में कार्यक्रम चलाए जाएंगे। न्याय पंचायत, ब्लाॅक स्तर व ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।

वहीं, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए स्वजल परियोजना विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। स्वजल दिवस के अवसर पर गन्दगी तथा खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान, वातावरण एवं पर्यावरण स्वच्छता के लाभ, एक पिट के स्थान पर दो पिट के फायदे आदि के विषय में जनता को जागरूक किया जाएगा और विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जन जागरुकता रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा, जबकि 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को नोडल बनाया गया है। उज्जवला दिवस पर एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा, इसमें लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेण्डर का वितरण भी किया जाएगा।

भारत पेट्रोलियम विभाग के प्रतिनिध पंकज ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन की पात्रता के लिए सात मानकों एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अति पिछड़ा वर्ग, अंतोदया अन योजना, टी एवं एक्स-टी गार्डन, वनवासी, द्वीप एवं उपद्वीप के लोगों को बढ़ाया गया है।

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के रूप में 24 अप्रैल को मनाया जाएगा, इसके लिए पंचायती राज विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। पंचायतीराज दिवस पर ग्राम पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों, टीकाकरण और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक विकास आदि पर चर्चा की जायेगी तथा विशेष ग्राम संभाओं की बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा।
वहीं, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इसके लिए ग्राम्य विकास, ऊर्जा विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। ग्राम स्वराज दिवस पर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत आवास व बिजली व्यवस्था के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाएगी तथा 50 रुपये की कीमत पर एलईडी बल्व उपलब्ध कराए जाएंगे।

आयुष्मान भारत मिशन 30 अप्रैल को मनाया जाएगा, इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इस दिवस पर स्वास्थ्य, टीकाकरण, दवाइयों के दुरुपयोग सहित स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्य किए जाएंगे, जबकि दो मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इसके लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। किसान दिवस पर किसानों की आय वृद्धि हेतु पंचायत स्तर पर नवीनतक कृषि तकनीकि, उन्नतशील बीज, इण्टीग्रेटेड फार्मिंग, जैविक खेती आदि के विषय में जानकारी दी जाएगी।

वहीं, पांच मई को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इसके लिए ग्राम्य विकास, एनआरएलएम एवं कौशल विकास विभाग को नोडल नामित किया गया है। कौशल विकास दिवसर पर जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों के साथ बैंकर्स, पीआईए, एनआरएलएम आदि के सहयोग से पैनल पर चर्चा सम्मेलन का आयोजन व युवाओं की इच्छा के अनुरूप कौशल विकास हेतु कौशल विकास पंजीकरण किया जाएगा।