तीन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

0
350
देहरादून,  उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम परिवर्तन के आसार हैं। मौसम विभाग ने आगामी 29 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार सुबह राजधानी देहरादून के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही फिर से तेज धूप निकल आई। दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में मंगलवार से अगले पांच दिन तक आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ मध्यम  बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।
29 अगस्त गुरुवार को नैनीताल, पौड़ी तथा देहरादून जिले में तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहने के आसार हैं।