सबके चहेते अक्षय कुमार होंगे उत्तराखंड स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर

    0
    890

    बीते रोज पीएम मोदी का जन्मदिन पूरी भाजपा पार्टी ने अलग-अलग तरीके से मनाया।किसी ने स्वच्छता अभियान चलाया तो किसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं मुहिम को आगे बढ़ाया।एसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तराखंड वासियों को कर्इ सौगातें दी। इस दौरान सीएम रावत ने घोषणा की कि अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर होंगे।

    फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड पहुंचेंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से उत्तराखंड में सरकार ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। सीएम ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभियान से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को जोड़ा गया है।उन्हें उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। सीएम ने जनता से अभियान में जुड़कर इसे सफल बनाने की अपील की।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सीएम ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए घोषणा की कि हर जिला अस्पताल में आइसीयू की स्थापना की जाएगी। सरकारी विभागों और कर्मचारियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए गुड गवर्नेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

    इसके अलावा सीएम ने घोषणा की कि शहीद हुए सैनिक और अर्ध सैनिक बलों के जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वीरगति पाने वाले पुलिस के जवानों के परिजनों को दस लाख के बजाए अब पंद्रह लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।