एम्स में बनेगा 500 बेड का आवासी भवन,तीमारदारों को मिलेगी सहूलियत

एम्स

ऋषिकेश एम्स मैं आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही ऋषिकेश एम्स में मरीजों के तीमारदारों के लिए 500 बेड का आवास गृह बनाया जाएगा ताकि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के तीमारदारों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े।

0202

आपको बता दें कि ऋषिकेश एम्स में रोजाना देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में मरीज और उनके तीमारदार पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें रात गुजारने के लिए कोई छत नहीं मिलती जिस कारण वह एम्स परिसर के बाहर ही खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होते हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि जल्द ही एम्स आवास गृह बनाया जाएगा ताकि मरीजों के तीमारदारों को सहूलियत मिल सके। फिलहाल मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश एडीएम को एम्स के निकट भूमि की व्यवस्था बनाने के निर्देश दे दिए हैं।