एम्स में ट्रांसप्लांट से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक जल्द शुरू होगा बेहतर ट्रीटमेंट

एम्स

ऋषिकेश। अपने बेहतर इलाज और सहूलियत के लिए जाने जाने वाला एम्स अब अपने इलाकों में बढ़ोतरी करने जा रहा है, ऋषिकेश एम्स में पहुंचने वाले मरीजों को अब प्लास्टिक सर्जरी और ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ जैसे महानगरों में नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि अब ऋषिकेश एम्स जल्द ही इन सब सुविधाओं को अपने याहं खोलने जा रहा है, एक निजी कार्यक्रम पर पहुंचे एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स आने वाले दिनों में अपने इलाज को और बेहतर करना चाहता है अभी तक यहां ट्रांसप्लांट, कार्डिक सर्जेरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसी सुविधा नहीं है लेकिन जल्दी ही ऋषिकेश एम्स इन सब को अपने इलाज में शामिल करने जा रहा है जिससे यहां पहुंचने वाले मरीजों को बड़ी बीमारियों के लिए दूर-दूर नहीं भटकना पड़ेगा।