मन की बात में अपराध नियंत्रण एडीजीपी सख्त

0
624

रुड़की। आम जन की सहभागिता को लेकर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्थाआम जन की सहभागिता को लेकर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सबके मन की बात सुनी, इसमें कुछ लोगों ने अपने अहम सुझावों से भी अवगत कराया पर ज्यादातर जो सुझाव या शिकायत आई उनके मूल में कहीं न कहीं ट्रैफिक को लेकर ही लोग समस्याग्रस्त दिखे।
खुद एडीजीपी अशोक कुमार को अपने सम्बोधन में कहना पड़ा कि अपराध का होना,खुलना अलग बात पर आज 17 साल बाद लगता है कि रुड़की में ट्रैफिक भी एक बड़ी समस्या बन गया है। नगर निगम सभागार में आयोजित अशोक कुमार के मन की बात कार्यक्रम में अधिवक्ता नईम सिद्दीकी ने महिला थानों की स्थापना का मामला उठाया, जिसके जवाब में अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला उप निरीक्षक एवं चार या पांच महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं। पूर्व सभासद रमेश जोशी ने अपराध नियंत्रण में आमजन की सहभागिता के लिए पुलिस की ओर से चेतक स्तर पर लोगों से अच्छे संवाद कायम करने की बात कही।
समाजसेवी परमजीत सिंह पम्मा ने कभी अशोक कुमार के हरिद्वार एसएसपी रहते सीएलजी मेंबर बनाए जाने एवं सुरक्षा समिति के गठन के मामले को फिर से शुरू किए जाने का सुझाव रखा। इस पर अशोक कुमार ने थोड़े बदलाव के साथ आगामी समय में इसे लागू करने की बात कही। व्यापारी नेता नवीन गुलाटी ने ट्रैफिक लाइट का मामला उठाया तो किसान क्लब से जुड़े विकास त्यागी ने किरायेदारों एवं फैक्ट्री कर्मियों के सत्यापन का सुझाव सामने रखा और कहा कि इस से अपराध नियंत्रण में काफी सहायता मिल सकती है।
एडीजीपी अशोक कुमार ने इस पर गंभीरता से अमल की बात कही। सांसद प्रतिनिधि संजय अरोड़ा ने ट्रैफिक लाइट के साथ ही एडीबी द्वारा खोदे गए गड्ढों और इनसे हो रही दुर्घटनाओं का मामला उठाया। इस पर अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रकार के मामलों में पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं कि किसी विभाग की लापरवाही से दुर्घटना में किसी की मृत्यु के मामले पर संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। युवा नेता तरुण राठी आशीष सैनी व राज्य सहकारी बैंक के पूर्व वाइस चेयरमैन आदेश सैनी ने ट्रैफिक लाइट अतिक्रमण व अवैध बसों के संचालन का मामला उठाया। मेयर यशपाल राणा ने जनप्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि वह गलत आदमी की पैरवी ना करें। मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने बिजली चोरी के मामलों में गहन जांच के बाद ही मुकदमे दर्ज किए जाने की बात उठाई।
समय कम होने के कारण एडीजीपी ज्यादा बात नहीं कर पाए, किंतु उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना तो इस अवसर पर मौजूद हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने भी आगामी समय में इसी प्रकार के आयोजन कर जनता के सुझावों को जानकर अपराध नियंत्रण में सहयोग लेने की बात कही। इस अवसर पर एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, सीओ रुड़की एस के सिंह, सीओ मंगलोर परीक्षित कुमार, सीओ लक्सर चंदन सिंह चौहान के साथ ही देहात क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष एवं कोतवाली प्रभारी मौजूद थे।