चमोली के सणकोट गांव में जर्जर विद्युत पोल बने परेशानी का सबब

0
841

चमोली जिले के विकास खंड नारायणबगड के सणकोट गांव के बिजली के पोल जर्जर हाल में पहुंच गए हैं। जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विद्युत विभाग से पोलों को बदलने की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पोलों को बदला नहीं जाता है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सणकोट के ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता जयवीर कंडारी, पप्पु रावत, मनोज नेगी, प्रदीप नेगी, राजेंद्र बुटोला ने जिलाधिकारी चमोली से भेंट कर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने जिलाधिकारी को जर्जर हाल में पहुंचे पोलों की फोटो और वीडियों भी दिखाई। उन्होंने कहा कि इन जर्जर हाल में पहुंचे विद्युत पोलों के कारण तार ग्रामीणों के मकान के ऊपर तक झुल रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इससे पहले भी नारायणबगड में बिजली के तार टूटने से सड़क पर कार्य कर रहे दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गई थी। विभाग को इस संबंध में कई बार लिखा जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अविलंब पोलों को बदला जाय अन्यथा ग्रामीणों को बाध्य होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।