उत्तराखंड सरकार को एनजीटी ने किया नोटिस जारी केदारनाथ हेली सर्विस को लेकर जारी किया नोटिस जारी। एनजीटी ने कहा केदारनाथ में विलुप्त होती जीवों की प्रजातियों पर मंडरा रहा है खतरा। हेली से हो रहा है पर्यावरण को नुकसान 2015 में कविता अशोक पर्यावरणविद् ने डाली थी याचिका। एनजीटी ने उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा।





















































