पाकिस्तानी जायरीनों का 91 सदस्यीय दल पहुंचा कलियर

0
763

रुड़की। हजरत साबिरपाक के 750वें उर्स में जियारत के लिए पाकिस्तानी जायरीनों का 91 लोगों का दल मंगलवार सुबह कलियर पहुंच गया। उससे पहले रुड़की रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी जायरीनों का स्वागत पुलिस एवं प्रसाशन के अधिकारियों ने किया। यह जायरीन पांच दिनों तक कलियर में रहेंगे।
पाकिस्तानी जायरीनों का दल मंगलवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां मौजूद तहसीलदार मनजीत सिंह गिल, सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बुके देकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
जत्थे के लीडर अब्दुल गफ्फार फारूकी ने कहा कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच दुश्मनी की दीवार खत्म हो और भाईचारा बढ़े ऐसा प्रयास दोनो मुल्क की सरकारों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह साबिर पाक से दुआ करेंगे कि दोनों प्रदेशों के बीच आपसी प्यार और सद्भाव बढ़े।

उर्स स्वागत समिति के संयोजक शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने बताया कि जत्थे में पाकिस्तान सरकार की ओर से दो लाइजन अफसर सनाउल्लाह व औरंगजेब एवं दिल्ली स्थित पाक दूतावास से मुनीर सत्ती कलियर पहुंचे है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। एलआईयू और आईबी समेत अन्य सूचना इकाई भी सक्रिय रही। रोडवेज की चार बसों द्वारा रुड़की से उन्हें कलियर ले जाया गया। वहीं कलियर पहुंचने पर जायरीनों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मेला प्रभारी मनोज नैनवाल, थानाध्यक्ष कलियर प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी धनौरी तस्लीम आरिफ आदि लोग मौजूद रहे।