स्वच्छ भारत को समर्पित 90वां स्थापना दिवस

0
1162

देहरादून, ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस ने अपने 90वें स्थापना दिवस को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के नाम समर्पित किया। कार्यक्रम जहां में स्कूली छात्राओं की स्वच्छता पर आधारित लघु नाटिका ने लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई। वहीं सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का भी सभी ने आनंद लिया। 

बुद्धा चौक के समीप स्थित एक होटल में आयोजित जगमग भारत, स्वच्छ भारत कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों ने गणेश-वंदना पर नृत्य प्रस्तुति से की। इसके बाद छात्राओं की ओर से प्रस्तुत की गई ‘सफाई’ लघु नाटिका में बच्चों ने हास्य व्यंग्य के जरिए जीवन में स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वच्छता से ऊर्जा का संचार होता है जो जीवन में स्वच्छता पर ध्यान नहीं देता, उनमें मानसिक नकारात्मकता जन्म लेने लगती है। इसके बाद स्कूली बच्चों ने ‘बेटियों’ पर दी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से समाज को बेटियों की हो रही उपेक्षा पर आइना दिखाने का काम किया। साथ ही गढ़वाली, कुंमाउनी, गरबा पर सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति भी दी।

संस्था की अध्यक्षा अरुणा चावला ने कहा कि संस्था की स्थापना सरोजनी नायडू ने की थी। उनकी संस्था सामाजिक कार्यों में अग्र्रणी भूमिका निभाने का प्रयास करती है। इसलिए उन्होंने स्थापना दिवस पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया।