उत्तराखंड में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी, 90 नए मामले मिले

0
597
कोरोना

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 90 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 199 हो गई है।

बुधवार शाम स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि प्रदेशभर में बुधवार को 90 कोरोना के मरीज सामने आए हैं और 81 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये। राज्यभर में 199 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। आज 786 लोगों को जांच के लिए सैंपल भेजे गये हैं। प्रदेश में 1 जनवरी से लेकर 12 अप्रैल 2023 तक कुल 790 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जबकि छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

सचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना से डरने की नहीं, कोरोना को हराने की आवश्यकता है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जिनमें अधिकतर सामान्य लक्षण के साथ है और वो होम आइसोलेटेड है। कुछ ही रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने आम जनमानस से कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील की है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आमजनमानस को सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद है।